Freelancing क्या है और Freelancing से पैसे कैसे कमाये? – हिंदी में जाने -

Freelancing क्या है और Freelancing से पैसे कैसे कमाये? – हिंदी में जाने

Freelancing क्या है और Freelancing से पैसे कैसे कमाये? – हिंदी में जाने

दोस्तो अगर आप भी ऑनलाइन इंटरनेट के जरिये से पैसे कमाना चाहते हो, तो आज के समय मे Freelancing आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। दोस्तो फ्रीलांसिंग करके आप  घर बैठे पैसे कमा सकते हो। फ्रीलांसिंग आज के समय मे बहुत ही आसान जरिया है, जहाँ से आप कुछ घंटे काम करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। तो चलिए दोस्तो जान लेते है Freelancing क्या है और Freelancing से पैसे कैसे कमाये?

दोस्तो Freelancing से पैसे कमाने के अलावा भी बहुत सारे ऑप्शन इंटरनेट से पैसे कमाने के, लेकिन दोस्तो आज हम Freelancing के बारे में बताएंगे क्योंकि फ्रीलांसिंग हर कोई कर सकता है और इससे आप तुरंत पैसे भी कमाने लग जाओगे।



दोस्तो इस आर्टिकल में आपको फ्रीलांसिंग के बारे में सब बताने वाला हु वो भी सरल भाषा मे, तो दोस्तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढिये-



Freelancing क्या है-

दोस्तो ऐसा कहा जाता है कि हर एक इंसान में कुछ न कुछ खूबी या हुनर होता है। तो दोस्तो आप अपने हुनर के जरिये से आप फ्रीलांसिंग करके घर बैठे पैसे कमा सकते हो। Freelancing में आप किसी दूसरे को काम करके देते हो और उसके बदले में वो आपको पैसे देता है, इसी ऑनलाइन सर्विस को Freelancing कहते है और फ्रीलांसिंग की सर्विस देने वाले को Freelancer कहते है।



चलो दोस्तो मैं आपको एक उदाहरण के जरिये से समझाता हु, दोस्तो मान लीजिए आपको Website Designing का ज्ञान है और आप उसमे एक्सपर्ट हो तो दोस्तो आप दूसरों को वेबसाइट डिज़ाइन करके दे सकते हो जिसके बदले में वो पर्सन आपको पैसे दे देगा, यहाँ पर आपको कोई इन्वेस्टमेंट करने की भी जरूरत नही है।


फ्रीलांसर कैसे बने?

दोस्तो फ्रीलांसर बनने के लिए आपको सबसे पहले ये जानना बहुत जरूरी है कि आपके अंदर कोनसा टैलेंट है, जैसे फोटोशॉप, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग आदि और फ्रीलांसर बनने के लिए आपको कुछ बातों का फॉलो करना होगा-


  • सबसे पहले आप यह देखे की आप फ्रीलांसिंग कर सकते है या नही

  • अपने टैलेंट के हिसाब से कम लीजिये जिससे आपको कोई भी तकलीफ न हो
  • फ्रीलांसिंग के लिए एक आंच प्लेटफार्म को सेलेक्ट करे
  • अपना एक अच्छा सा प्रोफाइल और पोर्टफोलियो बनाये
  • शुरू में कम पैसे में काम करे जिससे एक बार ग्राहक बन जाएंगे तो वह दुबारा आएंगे आपके काम को देखके।
  • ग्राहकों को अपने अच्छा काम करके दे और उनसे संबंध बनाकर रखे।
  • फ्रीलांसिंग करते समय आपको काम करने के बहुत से अवसर मिलेंगे इसीलिए नियंत्रण बना कर रखे
  • फ्रीलांसिंग करने से आपका अनुभव बढ़ता है इसीलिए हमेशा कुछ न कुछ नया सीखते रहे।



Freelancing कैसे करे-

दोस्तो सबसे पहले तो आपको ऊपर दिए हुए कुछ बाती को फॉलो करना पड़ेगा जभी आप अच्छे से Freelancing कर पाओगे। दोस्तो फ्रीलांसिंग करने के लिए आपको सबसे पहले फ्रीलांस वेबसाइट पे sign up करना पड़ेगा और उस वेबसाइट पे अपना प्रोफाइल बनाना पड़ेगा। उसके बाद आपको आपके स्किल के आधार पे काम आएंगे जिसे आपको पूरा करना पड़ेगा जिसके बदले में आप पैसे चार्ज कर सकते हो।


फ्रीलांसिंग के लिए टॉप वेबसाइट –

• Fiverr

•  Upwork

•  Freelancer.com

•  Truelancer

•  People Per Hour

•  Guru

•  Urban Pro

•  99designs


Freelancing से पैसे कैसे कमाये?

दोस्तो ऊपर दिए गए साइट में से किसी भी साइट में अपना प्रोफाइल बनाकर आप फ्रीलांसिंग कर सकते हो। दोस्तो आपको अपने प्रोफाइल में अपने अनुभव या टैलेंट के बारे में बताए कि आप लोगो को क्या सर्विस दे सकते हो। दोस्तो आपको अपने प्रोफाइल में अच्छा विवरण करना है जिससे लोगो को लगे कि आप एक प्रोफेशनल हो।

दोस्तो फ्रीलान्स वेबसाइट पे प्रोफाइल बनाने के बाद आपको बहुत से clients के प्रोजेक्ट्स आएंगे जिसके लिए वो आपको चार्ज भी देंगे, आपको उन सारे प्रोजेक्ट को पूरा करके clients को समय पे देना होगा और हा आप पहले अच्छे से देख ले कि ये प्रोजेक्ट आप कर सकते है की नही। अगर आप आपको वो प्रोजेक्ट पूरा करके दे दोगे तो आपको ग्राहक द्वारा पैसे मिल जाएंगे।


दोस्तो मैं तो कहूंगा कि आप शुरुवात में कम चार्ज कर जिससे एक बार आपके ग्राहक बन जाएंगे तो और अगर उन्हें आपका काम पसंद आता है तो वह आपको हमेशा काम देंगे और आप बाद में उनसे ज्यादा चार्ज भी कर सकते हो।

Freelancing से अधिक पैसे कैसे कमाये?

दोस्तो अगर आप फ्रीलांसिंग से अधिक पैसा कमाना चाहते हो या फिर फ्रीलांसिंग को कर्रीयर बनाना चाहते हो तो आपको कुछ बातों को फॉलो करना पड़ेगा।


दोस्तो आप फ्रीलांसिंग करते हो लेकिन आप अधिक पैसा कमाने कमाना चाहते हो तो आप अपने कुछ वर्कर्स को रख सकते हो जिससे आप ज्यादा काम करके ज्यादा पैसे कमा सकते हो। दोस्तो जैसा कि मैंने बताया आप अपने वर्कर्स रख के ज्यादा प्रोजेक्ट बना सकते हो ठीक उसी तरह आप बहुत से ऐसे वर्कर्स को रख सकते जो दूसरी सर्विस दे सके।



जैसे मान लीजिए आपको ग्राफ़िक डिजाइनिंग आती है और आपके पास कोई वेबसाइट डिजाइनिंग के लिए आता है लेकिन वो स्किल नही है तो आप उसे मन कर देते है। तो दोस्तो इसीलिए आप कुछ ऐसे वर्कर्स को रख सकते हो जिन्हें वेबसाइट डिजाइनिंग आती हो और अन्य प्रकार के स्किल वाले वर्कर्स को भो रख सकते हो जिससे आपका कोई ग्राहक वापस न जाये।

दोस्तो ऐसे करने पे आप ज्यादा प्रॉफिट निकाल सकते हो आप अपने वर्कर्स के साथ काम करोगे तो धीरे धीरे उनके साथ भी सम्बंध बनने लगेगा और अगर आप भविष्य में कुछ नया काम शुरू करोगे तो वो वर्कर्स आपको मदद भी करेंगे।

दोस्तो अक्सर ये पूछा जाता है कि फ्रीलांसिंग से कितना कमाया जा सकता है तो दोस्तो फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने की कोई सीमा नही आप यहां से अपने स्किल जरिये लाखो काम सकते हो लेकिन उसके लिए आपको धैर्य रखना होगा और आपको अच्छे से काम करना होगा क्योंकि दोस्तो बिना मेहनत के कुछ नही मिलता है, इसीलिए मेहनत कीजिये और आगे बढिए।

दोस्तो आज आपने जाना कि Freelancing क्या है और Freelancing से पैसे कैसे कमाये? दोस्तो मैं आशा करता हु की आको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसीलिए इस आर्टिकल को लाइक दीजिये और अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर कर दीजिए जिससे उन्हें भी कुछ नया जानने को मिलेगा, धन्यवाद।

0 thoughts on “Freelancing क्या है और Freelancing से पैसे कैसे कमाये? – हिंदी में जाने”

  1. Haii bhai GI kese ho GI
    My favourite channel
    👌🏻👌🏻👉🏻👉🏻👉🏻 digital gamer🤗
    👩‍❤️‍💋‍👩👩‍❤️‍💋‍👩✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
    FF uid
    ✈2430668475
    Digital bhai

    Reply
  2. Bhai kya ye hume mil shakta hai Bro . . 2157667769,,my urine. Hai bro.dena.ho.to.de.dena.love.youbro💘💘💓💓💓🌹💘💔💔.nhi. doge koi baat nhi
    better luck next time ..love you bro

    Reply
  3. Bhai please diamond dedo Pls Pls Pls Pls Pls Mai aapka bahut bada fan hu or saari videos dekhta hu par ek baar bhi nhi jita pls is baar dedo name op#panav uid 3018375941

    Reply
  4. bhai mujhe ak47draigon dede bhai gareeb hoon please bhai sone ko ghar nahi hai khane ko roti nahi hai bhai to kanha se top up karwaonga bhai milega ishliye sab live watching videos dekhta hoon bhai lekin sab jhut bolte hai bhai ab aap dete hai ki nahi place
    Please bhai dedo

    Reply
  5. 💎 dedo bhai please bhai aap nahi dogo fir bhi main yehi duwa karunga bhagwan aap ke aur pure desh ke loge ke dard mujhe dede aur Sari khoshi aap logo ko mile main kisi ka bharosha nahi todta jai mata di

    Reply
  6. Bhai you Are the best because bhai Tu sabse pehle redeem code news btata hai, isliye mere favorite YouTuber me Tu hi hai bhai So aise hi grow karo aur love you ヽ༼ ♥ ل͜ ♥ ༽ノ bro UID 2898612686

    Reply
  7. Hello bhai please mujeh diamond de do please bhai please me both koshish karta hu par mujeh nehi mila mujeh bohot bura lagta he me koshish karta hu par mujeh nehi mila bohut bura lag tah please mujeh diamond de do please bhai please a mera uid he 2904638768

    Reply
  8. I'm 😍😍😍your 😍😍😍 biggest 😍😍😍fan 😍😍😍 Bhai 😍😍😍ko dil 😍😍😍se spot ker rhe hum log😍😍😍uid 1621241615

    Reply

Leave a Comment