Step 2.. दोस्तों अगर आप एयरड्रॉप के लिए ₹10 का रिडीम कोड बाय करना चाहते हो या फिर ₹29 का बाय करना चाहते हो या फिर आप फ्री फायर का मेंबरशिप लेना चाहते हो तो ₹159 का भी Redeem Code बाय कर सकते हो |
Step 3.. तो दोस्तों आप जितने रुपए का बाय करना चाहते हो उतने रुपए का कर सकते हो तो आपको Redeem code बाय करना चाहते हो तो आप यहां पर अपना अमाउंट इंटर करने के बाद प्रोसीड पर क्लिक करना है उसके बाद दोस्तों फिर प्रोसीड टू पे पर क्लिक करना है |
Step 4.. तो दोस्तों यहां पर आपको अपना पेमेंट करना है पेमेंट करने के लिए हमने अपने पेटीएम वॉलेट में पैसा रखा है अगर आपके पास पेटम वॉलेट नहीं है तो आप UPI ID से भी पे कर सकते हो, तो दोस्तों आपको अब पेमेंट कर देना है |
Step 5.. दोस्तों या फिर किसी और भी न्यू आईडी से पेमेंट करना चाहते हो जैसे कि फोन पर गूगल पर उससे भी पेमेंट कर सकते हो यहां पर या फिर आप डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना चाहते हो तो उसका भी नंबर आप दे करके पेमेंट कर सकते हैं |
Step 6.. दोस्तों या फिर आप अपना पेटीएम में ही डेबिट कार्ड सेव कर रखा है तो यहां पर डायरेक्ट सीबी नंबर डालकर डायरेक्ट पे कर देना है तो आपका पेमेंट हो जाएगा उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वह OTP आपको यहां पर डाल देना और न्यू पेमेंट पर क्लिक कर देना है |
Step 7.. दोस्तों उसके बाद यहां पर प्रोसेसिंग होगा तो कुछ समय यहां पर आप वेट करेंगे उसके बाद आपका Redeem code सक्सेसफुल हो जाएगा और यहां पर आपका Redeem code मिल जायेगा लेकिन दोस्तों पेटीएम में क्या है कि आप यहां से Redeem code को कॉपी नहीं कर सकते हैं |
Step 8.. तो दोस्तों पेटीएम के तरफ से एक आपको s.m.s आ जाएगा इस मैसेज को ओपन कर लेना है उसके बाद यहां से मैसेज को सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद इस मैसेज को कॉपी कर लेना है उसके बाद आपके फोन में नोटपैड होगा उसे ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद यहां पर आपको अपने s.m.s. को कॉपी पेस्ट कर देना है |
Step 9.. उसके बाद यहां से आप अपने Redeem code को सेलेक्ट कर सकते हो तो इसे यहां से सेलेक्ट कर लेना और कॉपी कर लेना है दोस्तों अगर आप फ्री फायर में टॉप अप करना चाहते हो तो आप गेम में जाकर डायरेक्ट रिडीम कोड दाल के कर सकते हो फिर अगर आप यूसी खरीदना हो बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में तो आप गेम में जाकर कर सकते तो नहीं तो आप प्ले स्टोर में जाके अपने कोड को रिडीम कर सकते हो |
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि हमारे वेबसाइट का आर्टिकल पसंद आया हो गया देर से लगा हो तो इसे लाइक करें | अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें |आपके मन में कुछ सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं |इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !